80 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ चार तस्कर पुलिस के शिकंजे में

आरोपित लम्बे समय से पूर्वांचल में गोवंशीय तस्करी में है लिप्त

प्रखर खेतासराय(जौनपुर)। शुक्रवार को चार अंतर्जनपदीय पशु तस्कर स्थानीय पुलिस के हत्थे चढ़ गए । उनके पास से 80 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ दो बाइक बरामद हुआ है । गिरफ्तार आरोपित लंबे समय से अवैध पशुतस्करी में लिप्त है । उन लोगों पर जिले समेत अन्य जनपदों में भी गोवध अधिनियम व पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज है । सभी आरोपितों को पुलिस ने चालान न्यायालय भेज दिया । एसओ यजुर्वेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध और अपराधियो के खिलाफ़ चलाए गए अभियान में पुलिस पेट्रोलिंग पर थी, शुक्रवार की भोर में मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के आज़ाद नहर पर पशुतस्कर मौजूद है । पुलिस ने घेरा बंदी करके दो बाइक के साथ मौजूद चार तस्कर को दबोच लिया । तलाशी ली गयी तो बोरिया में 80 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद हुआ । पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम जाफ़र कुरैशी पुत्र गुलाब कुरैशी निवासी दिलदारनगर थाना दिलदार नगर गाजीपुर, नीरज गौड़ पुत्र लालजी गौड़ निवासी कर्री थाना जलालपुर, संतोष चौहान पुत्र तीर्थराज चौहान निवासी सराय कालीदास थाना मड़ियाहूं और सनी कश्यप पुत्र गिरजा शंकर कश्यप निवासी कर्मही थाना रामपुर बताया । गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष यजुर्वेन्द्र सिंह, एसआई शान मोहम्मद, हेड कांस्टेबल मंहगू यादव, दुर्गेश कुमार, संदीप कुमार, राजकुमार यादव समेत अन्य लोग शामिल रहे ।

पुलिस कस रही शिकंजा, फ़िर भी नही रुक रही है गो तस्करी

खेतासराय(जौनपुर)। स्थानीय पुलिस सप्ताह में दो बार पशुतस्करो पर शिकंजा कसती है । यही नही उनके पास से आये दिन प्रतिबंधित मांस भी बरामद करती है । संगीन मुकदमे में जेल भी रवाना कर देती है । फ़िर भी गो तस्करी पर लगाम क्यों नही लग पा रहा है ? बार बार प्रतिबंधित मांस बरामद से होने से संकेत साफ़ है गो तस्कर पुनः पैर पसार रहे है । आखिर उनको कहा से मदद मिलती है, बिना पुलिस के भय के वे पुनः अवैध कारोबार में लिप्त हो जाते है । पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने पशुतस्करो से सांठगांठ पर जिले में दो कांस्टेबलो को सस्पेंड कर दिया ।