अब घर बैठे ही मिलेगी जेल की रोटी!


प्रखर डेस्क। उत्तर प्रदेश में अब आप घर बैठे भी जेल की रोटियों का स्वाद ले सकते हैं. जल्द ही इन रोटियों की ऑनलाइन डिलीवरी शुरू होने वाली है. जेल विभाग के डीजी आनंद कुमार का कहना है कि जेल में बनने वाली रोटियां बहुत जल्द आम लोगों को भी उपलब्ध कराई जाएंगी. जेल में बंदियों और कैदियों के लिए एक्स्ट्रा रोटियां बनती हैं. जो बच जाएंगी वह बाहर के लोगों को दी जाएंगी.