मोटरसाईकिल सवार बदमाशों ने लुटे पंद्रह हजार नगदी समेत मोबाईल


हवाई फायरिंग करते हुये पंद्रह हजार नगदी लें उड़े बदमाश

प्रखर खानपुर गाजीपुर। थानाक्षेत्र के भुजंहुआ रमगढ़वा स्थित आयत जन सेवा केंद्र संचालक रफीक अंसारी पुत्र गुलाम रफीक से बाइक सवार बदमाशों ने बारह हजार नगदी समेत मोबाईल लें उड़े।वही घटना की जानकारी मिलते खानपुर पुलिस मौके पर पहुँच जांच पड़ताल में जुट गयीं।वही सुचना पर क्षेत्राधिकारी सैदपुर हितेंद्र कृष्ण समेत एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी भी मौके पर पहुँच गये और बिहारीगंज-मेहनाजपुर मार्ग पर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों को पकड़ने में जुट गये हैं।जानकारी के अनुसार खानपुर थानाक्षेत्र के भुजंहुआ (रमगढ़वा) स्थित आयत जनसेवा केंद्र सचालक रफीक अंसारी पुत्र गुलाम रफीक निवासी जियापुर पोस्ट निहला थाना मेहनाजपुर के निवासी हैं।वही उनकी दुकान खानपुर क्षेत्र के भुजंहुआ (रामगढ़वा) बिहारीगंज-मेहनाजपुर मार्ग पर स्थित हैं। रफीक रोज की भाति अपने ग्राहक सेवा केंद्र पर बैठकर अपना काम कर रहें थे।तभी अचानक एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने असलहा दिखाते हुये दुकान में रखें पंद्रह हजार नगदी लेकर फरार हों गये।वही ज़ब पीड़ित शोर मचाने की कोशिश की तो बदमाशों ने हवाई फायरिंग करते हुये और पीड़ित का मोबाईल लेकर फरार हों गये।वही पीड़ित ने किसी माध्यम से इसकी जानकारी खानपुर पुलिस को दी सुचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी सैदपुर हितेंद्र कृष्ण, एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी समेत थानाध्यक्ष खानपुर संजय मिश्रा मय फ़ोर्स पहुँच गये और पीड़ित से जानकारी लेकर बिहारीगंज-मेहनाजपुर मार्ग पर लगे सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश में लग गये हैं।वही सोचने की बात यह भी की घटना के से पूर्व महज घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी व क्षेत्राधिकारी सैदपुर हितेंद्र कृष्ण समेत थानाध्यक्ष खानपुर संजय मिश्रा मय फ़ोर्स मौजूद थे,लेकिन फिर भी बिना किसी डर भय के हौसला बुलंद बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हों गये।क्षेत्राधिकारी सैदपुर हितेंद्र कृष्ण ने बताया की पीड़ित की शिकायत पर मौके पर पहुँच जांच पड़ताल की गयीं हैं पूछताछ चल रही हैं अभी,सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश जारी हैं।