12 ज्योतिर्लिंगों में एक श्री महाकाल लोक का पीएम ने किया लोकार्पण

प्रखर डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उज्जैन के महाकाल मंदिर पहुंचे. पीएम मोदी ने महाकाल मंदिर के श्री महाकाल लोक के पहले चरण का लोकार्पण किया. लोकार्पण कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में विधिवत पूजा की. श्री महाकाल लोक के उद्घाटन को लेकर उज्जैन में जबरदस्त तैयारियां की गई हैं. पूरे मंदिर परिसर को भव्य तरीके से सजाया गया है. वहीं, इस खास मौके के लिए विभिन्न राज्यों से सांस्कृतिक कलाकारों को भी यहां बुलाया गया है. दुनिया के 12 ज्योतिलिंर्गों में से एक बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन को भव्य और आकर्षक रूप दिया गया है. इसके लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से ढाई सौ क्विंटल से ज्यादा फूल मंगाए गए हैं. उज्जैन में महाकाल परिसर में बने महाकाल लोक का शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण करने वाले हैं. इस मौके पर महाकाल परिसर में सभा मंडपम, नंदीहाल, कार्तिकेय, गणेश मंडपम को फूलों से सजाया गया है. इन स्थानों पर फूल सज्जा का सिलसिला सोमवार से शुरू हो गया था जो मंगलवार तक जारी रहा.तैयारियांमहाकाल परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र की साज-सज्जा के लिए पुणे, बेंगलुरु सहित देश के अलग-अलग स्थानों से फूल मंगाए गए हैं. यहां आने वाले श्रद्धालु आज भी आम दिनों की तरह बाबा महाकाल के दर्शन कर रहे हैं, तो वहीं प्रधानमंत्री के आगमन के समय गणेश मंडपम को लगभग एक घंटे तक बंद रखा जाएगा. इस दौरान श्रद्धालु कार्तिकेय मंडपम से दर्शन कर सकेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और सुरक्षा बल हर आने जाने वाले पर नजर रखे हुए हैं।