देर रात 5 जिलों के जिलाधिकारी बदले, वाराणसी को मिला नया जिलाधिकारी- सूत्र

प्रखर लखनऊ। योगी सरकार ने यूपी में 6 आईएएस अफसरों का तबादले कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एस. राज लिंगम डीएम वाराणसी बनाए गए हैं।
वही दीपा रंजन डीएम बांदा बनी है, अनुराग पटेल प्रतीक्षारत किए गए। इसके अलावा हाथरस और बांदा के डीएम भी बदले गए। कुशीनगर के डीएम थे एस राज लिंगम जिन्हे प्रधानमंत्री के जिले का कार्यभार मिला है। वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के प्रोन्नत के बाद उन्हें वाराणसी का ही कमिश्नर नियुक्त किया गया था, साथ ही वाराणसी जिलाधिकारी का चार्ज था। लेकिन सरकार के तबादले के बाद अब वह सिर्फ वाराणसी के कमिश्नर रहेंगे। कुशीनगर के जिलाधिकारी का वाराणसी तबादला के बाद अब रमेश रंजन डीएम कुशीनगर बनाए गए है। वही मनोज कुमार डीएम बदायूं बने है। इसके साथ अर्चना वर्मा हाथरस की डीएम बनीं है।