सूर्य कुमार का शतक, भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से हराया

0
144

प्रखर खेल। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज माउंट मौंगानुई में खेला गया. भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हरा दिया है. माउंट मौंगानुई के बे ओवल मैदान पर आज भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी-20 खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीता है. भारत ने सीरीज के दूसरे टी20 मैच में न्यूजीलैंड को 65 रन से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है. पहला मैच वेलिंग्टन में बारिश के कारण रद्द हो गया था. भारत ने न्यूजीलैंड को 192 रन क लक्ष्य दिया था जवाब में कीवी टीम 18.5 ओवर में 126 रन पर ऑल आउट हो गई. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान चार चौके और दो छक्के लगाए. केन विलियमसन के टी20 करियर का यह 17वां अर्धशतक है. भारत के लिए दीपक हुड्डा ने चार और मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए. वाशिंगटन सुंदर और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला.इससे पहले सूर्यकुमार यादव 51 गेंद में 111 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और सात छक्के लगाए. उनके शतक के चलते भारत ने छह विकेट खोकर 191 रन बनाए और न्यूजीलैंड के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा था. न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने तीन और लोकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट लिए. ईश सोढ़ी को एक विकेट मिला. टिम साउदी ने इस मैच में हैट्रिक पूरी की. उन्होंने टी20 क्रिकेट में दूसरी बार हैट्रिक ली है. इससे पहले उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था.न्यूजीलैंड की पारी । दसवां विकेट – एडम मिल्ने 5 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें दीपक हुड्डा ने अर्शदीप सिंह के हाथों कैच कराया.नौवां विकेट – टिम साउथी शून्य पर आउट हुए. उन्हें दीपक हुड्डा ने ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया. आठवां विकेट – ईश सोढ़ी 3 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें दीपक हुड्डा ने ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया.सातवां विकेट – केन विलियम्सन 52 गेंदों में 61 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने बोल्ड किया. छठा विकेट – मिशेल सेंटनर 7 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मोहम्मद सिराज ने आउट किया. पांचवां विकेट – जेम्स नीशम शून्य पर आउट हुए. उन्हें युजवेंद्र चहल ने ईशान किशन के हाथों कैच कराया.चौथा विकेट – डेरिल मिशेल 11 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें दीपक हुड्डा ने श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराया. तीसरा विकेट – ग्लेन फिलिप्स 6 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें युजवेंद्र चहल ने बोल्ड किया.दूसरा विकेट – डेवोन कॉनवे 22 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें वाशिंगटन सुंदर ने अर्शदीप सिंह के हाथों कैच कराया। पहला विकेट – फिन एलन शून्य पर आउट हुए. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने अर्शदीप सिंह के हाथों कैच कराया.भारत की पारी । छठा विकेट – वाशिंगटन सुंदर शून्य पर आउट हुए. उन्हें टिम साउथी ने जेम्स नीशम के हाथों कैच कराया.पांचवां विकेट – दीपक हुड्डा शून्य पर आउट हुए. उन्हें टिम साउथी ने लॉकी फर्ग्यूसन के हाथों कैच कराया.चौथा विकेट – हार्दिक पांड्या 13 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें टिम साउथी ने जेम्स नीशम के हाथों कैच कराया.तीसरा विकेट – श्रेयस अय्यर 9 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. अय्यर, लॉकी फर्ग्यूसन कि गेंद पर हिट विकेट आउट हुए.दूसरा विकेट – ईशान किशन 31 गेंदों में 36 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें ईश सोढ़ी ने टिम साउथी के हाथों कैच कराया.पहला विकेट – ऋषभ पंत 13 गेंदों में 6 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने टिम साउथी के हाथों कैच कराया.बारिश के कारण रोकना पड़ा मुकाबला है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 50 रन बनाए हैं. ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव नाबाद पर हैं. ऋषभ पंत 13 गेंद पर 6 रन बनाकर लॉकी फर्ग्युसन की गेंद पर आउट हु। ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियम्सन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, एडम मिल्ने, लॉकी फर्ग्यूसन.पिच और मौसम
दो साल बाद इस मैदान पर कोई टी20 इंटरनैशनल मैच खेला जाएगा. पहली पारी में इस मैदान पर औसत स्कोर 199 रहा है. हालांकि स्पिनर्स यहां ज्यादा प्रभावी रहे हैं. आज का मैच भी बारिश से प्रभावित हो सकता है.