शिवपाल से सीबीआई कर सकती है पूछताछ, सुरक्षा कटौती के बाद नया झटका!

0
107

प्रखर डेस्क। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव की सुरक्षा की कटौती हुए अभी 24 घंटे भी नहीं बीते कि उनके ऊपर दूसरी आफत आने को तैयार हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिवपाल यादव से सीबीआई पूछताछ कर सकती है, लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार शिवपाल व अन्य दो अधिकारियों के खिलाफ जल्द ही गोमती रिवरफ्रंट मामले में जांच पूरी होने के बाद पूछताछ की तैयारी चल रही है। सीबीआई ने इसके लिए इजाजत भी मांगी है। बता दें कि गोमती रिवरफ्रंट घोटाले में जिस समय हुआ था, उस समय शिवपाल सिंचाई मंत्री थे। वहीं पार्टी के लोगों ने आरोप लगाया है कि उपचुनाव को लेकर सरकार इस तरह का रवैया अपना रही है। जांच एजेंसियों के जरिए लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन किया जा रहा है। उधर दूसरी तरफ बीजेपी के प्रवक्ता का कहना है कि गलत काम किए हैं तो उसका खामियाजा तो भुगतना ही होगा। बता दें कि 2017 में सरकार बनते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोमती रिवरफ्रंट की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए थे और घपला बड़ा होने के कारण जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। सीबीआई ने इस मामले में कुछ इंजीनियरो को गिरफ्तार भी किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीबीआई इस मामले में उनकी और दो अन्य बड़े अफसरों की भूमिका की जांच कर रही है, इसी सिलसिले में पूछताछ की इजाजत मांगी गई है।