एच एम क्लाज फसल प्रर्दशनी के दूसरे दिन स्थानीय किसानों ने लिया बढ़ चढ़कर हिस्सा


वाराणसी, जौनपुर भदोही के गावों से आए सैकड़ों किसानों ने देखा क्रॉप शो

प्रखर वाराणसी। एच एम क्लाज द्वारा आयोजित सब्जी की फसल प्रदर्शनी के दूसरे दिन सैकड़ों की संख्या में स्थानीय व क्षेत्रीय किसानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिनमें जौनपुर, बनारस व भदोही के विभिन्न गांव से पहुंचे किसानों ने फसल प्रदर्शनी में गोभी, मिर्चा, टमाटर, गाजर, मूली व चुकंदर इत्यादि फसलो के उत्पादन व प्रदर्शन पर एचएम क्लॉज कंपनी के वरिष्ठजनों के साथ चर्चा की और उन्हें लगाने व रखरखाव की विधि की जानकारी ली। बता दें कि दो दिवसीय एच एम क्लाज द्वारा फसल प्रदर्शनी का आयोजन वाराणसी जनपद के बरेमा स्थित फार्म पर किया गया। प्रथम दिन मुख्य अतिथि के रूप में जनरल मैनेजर भारत एसएम क्लाज ने शिरकत कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया था और किसानों से रूबरू भी हुए वही दूसरे दिन कंपनी के राष्ट्रीय स्तर के अधिकारी कार्यक्रम में शिरकत किए और किसानों के साथ गोष्टी की। किसानों के साथ गोष्ठी में उनके सवालों का एचएम क्लाज कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने जवाब दिया। किसानों ने फसल से संबंधित बीमारी से संबंधित सवाल किए, जिसका माकूल जवाब एच एम क्लाज कंपनी के वरिष्ठ जनों ने दिया। कार्यक्रम में उपस्थित जनों में नेशनल सेल्स मैनेजर राहुल पगार, सीनियर रीजनल मैनेजर संजय कुमार सिंह, रीजनल प्रोडक्ट मैनेजर दुर्गेश चंद्र श्रीवास्तव, सूूजित कुमार सिंह, एरिया मैनेजर मिथिलेश कुमार सिंह, फार्म इंचार्ज बृजेश सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।