उड़ीसा के स्वास्थ्य मंत्री की गोली मारकर हत्या

प्रखर एजेंसी। रविवार को गोली से घायल हुए उड़ीसा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नबकिशोर दास की मौत हो गई। यह जानकारी अपोलो अस्पताल के अधिकारियों ने दी है। अस्पताल ने अपने बयान में कहा है कि जख्मों का उपचार किया गया और हृदय गति में सुधार के लिए कदम उठाए गए, आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी मंत्री जी को बचाया नहीं जा सका उड़ीसा राज्य के झारसुगुड़ा जिले में एएसआई ने रविवार को दास को गोली मारी मार दी गई। यह घटना जिले के ब्रजराजनगर शहर में करीब 1:00 बजे के आसपास हुई। उस समय दास एक बैठक में शामिल होने जा रहे थे। ब्रजराजनगर के एसडीपीओ गुप्तेश्वर भाई ने बताया कि एएसआई गोपालदास ने मंत्री पर गोली चला दी। घटना में मंत्री घायल हुए। स्थानीय लोगों ने आरोपी एएसआई को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। एसडीपीओ के मुताबिक मंत्री को पहले झारसुगुड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन बेहतर इलाज के लिए उन्हें हवाई मार्ग से भुनेश्वर के अपोलो अस्पताल लाया गया। पुलिस उपायुक्त प्रतीक सिंह ने बताया कि मंत्री को ले जाने के लिए हवाई अड्डे से हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। उन्होंने बताया कि मंत्री को सुरक्षित पहुंचाने के लिए पूरे गलियारे में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। मामले की मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कड़ी निंदा की है और कहा है कि अपराध शाखा इस मामले की जांच करेगी। साथ उन्होंने कहा कि मैं माननीय मंत्री दास पर हुए इस दुर्भाग्यपूर्ण हमले से स्तब्ध हूँ। हमले की कड़ी निंदा करता हूं। उन पर हमला करने वालों को पकड़ा जाएगा। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ जारी है। बता दें कि मंत्री झारसुगुड़ा के ताकतवर नेता है। वर्ष 2019 में चुनाव से पहले कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजद में शामिल हुए थे। माना जाता था कि उनका कारोबारी हित कोयला खनन परिवहन आदि है।