ओमेप्राजोल, पेरासिटामोल व एंटीबायोटिक सहित 53 दवाओं के दाम 10 से 35 % तक घटे

प्रखर डेस्क। वर्तमान खाद युक्त खानपान की व्यवस्था में दवाओं का उपयोग दिनों दिन बढ़ता जा रहा है और महंगी दवाओं से लोगों पर भारी बोझ भी पड़ता है। वही दवाओं का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब एलर्जी व एंटीबायोटिक सहित 53 दवाओं के दाम घटा दिए गए हैं। केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय की नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी ने 45 दिनों के भीतर तीसरी बार दवाओं के दाम घटाएं हैं। 2 फरवरी को जारी अधिसूचना में एसिडिटी सांस की बीमारी एंटीबायोटिक और सिर्फ समेत 53 दवाओं का मूल्य निर्धारण के दायरे में ले लिया गया है। इनके दामों में 10 से 35% तक की कमी आएगी। दवा निर्माता कंपनियों ने अभी नया स्टॉक बाजार में नहीं उतारा है, जल्द ही अपना नया स्टॉक बाजार में उतारेगी। वही दवाओं के मूल्य निर्धारण प्रति टेबलेट व कैप्सूल व इंजेक्शन के वायरल के हिसाब से मूल्य तय किया गया है। एनपीपीए ने 19 दिसंबर 2022 को तीन सूचनाएं जारी की थी एक में 107 दूसरे में 12 व तीसरे में 10 दवाओं का मूल्य निर्धारण किया गया था। इसके बाद 6 जनवरी को 93 प्रकार की दवाओं के मूल्य का निर्धारण दायरे में लेते हुए सूचना जारी की गई थी। इन दवाओं के दाम 20 से लेकर 40% तक घटाये गए थे। इस तरह कुल 222 दवाओं के दाम अब तक कम हो चुके हैं। इनमें उच्च रक्तचाप दिल मधुमेह किडनी कैंसर एंटीबायोटिक वायरस व फंगस संक्रमण टीवी उच्च क्षमता के एंटीबायोटिक्स इंजेक्शन एंटीबायोटिक दवाएं हार्ड पेट के संक्रमण गैस की समस्या के इंजेक्शन यूरिक एसिड दिमाग में झटके से संबंधित दवाएं शामिल हैं।