अतीक की पत्नी शाइस्ता साजिश का हिस्सा, हत्याकांड के शूटर अब 5 लाख के इनामिया


प्रखर प्रयागराज/डेस्क। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक की पत्नी पर 25000 के इनाम के बाद जांच में साजिश का हिस्सा होना भी साबित हो चुका है। साथ ही उमेश पाल हत्याकांड में शामिल सभी शूटरों का इनाम ढाई लाख से बढ़ाकर 500000 कर दिया गया है। उमेश पाल हत्या की योजना बनाने के लिए अतीक उसका भाई अशरफ पत्नी शाइस्ता बेटा असद आपस में व्हाट्सएप ग्रुप कॉल के जरिए बातचीत किया करते थे। इसके पुख्ता सबूत भी एटीएस को मिल चुके हैं। वही एटीएस को एक शूटर के बारे में भी पुख्ता जानकारी हाथ लगी है। जांच में सामने आया है कि उमेश पाल की हत्या के बाद असद ने सारे शूटरों के मोबाइल जमा कर लिए थे और उनको नए मोबाइल और सिम भी दिए गए। उसने सब के मोबाइल पर व्हाट्सएप एक्टिव करके, इसके जरिए संपर्क करने को कहा था। एटीएस की पड़ताल में सामने आया है कि बरेली जेल में 11 फरवरी को अशरफ से असद शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान गुड्डू मुस्लिम और गुलाम मिलने गए थे। जेल में अशरफ से मुलाकात के लिए आने वाले को रोका नहीं जाता था। उनके हाथ पर मोहर लगाकर अंदर भेज दिया जाता था। और मुलाकात रजिस्टर में उनका नाम पता दर्ज नहीं होता था। बरेली जेल में हुई इस गैरकानूनी मुलाकातों की सीसीटीवी फुटेज प्रयागराज पुलिस को सौंप दी गई है। जिसकी एटीएस भी गहराई से छानबीन कर रही है।