18 मार्च को इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी द्वारा धर्म संसद का अयोजन

प्रखर मुंबई डेस्क। इंटरनेशनल प्रेस कम्युनिटी द्वारा विशेष कार्यक्रम धर्म संसद का आयोजन आगामी 18 मार्च को मुंबई प्रेस क्लब आजाद मैदान में शाम दो बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित है। जिसमें कई धर्मों के मर्मज्ञ और समाज के तमाम क्षेत्रों से सम्मानित व्यक्ति उपस्थित होकर अपने विचार रखेंगे। 18 मार्च को आयोजित होने वाले इस धर्म संसद का मुख्य विषय है “मानवता एवं विश्व शांति की पहल” इसी विषय पर धर्म संसद में भाग लेने वाले विद्वान चर्चा करेंगे। इस धर्म संसद में भाग लेने वाले विशिष्ट विद्वान अतिथियों में पंडित विजय कुमार आर. मिश्र (सनातन),डॉ. सूफी खान (इस्लाम),डॉ. जयपाल शर्मा (बौद्ध),विशेष वक्ता
डॉ. महेंद्र (पूर्व अध्यक्ष, हिंदी विभाग एमडी शाह महाविद्यालय)
नामदार राही (संपादक, हरित जीवन पत्रिका),विगत कार्यक्रमों के अध्यक्ष एवं अतिथि डॉ. ओम प्रकाश दुबे (निदेशक, नालासोपारा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज),डॉ लक्ष्मण शर्मा (प्रसिद्ध शायर एवं चिकित्सक),डॉ. राधेश्याम तिवारी (चिकित्सक एवं समाज सेवक)
,गुलाब दूबे (राजनेता एवं समाजसेवक),पारसनाथ तिवारी (राजनेता तथा वरिष्ठ समाज सेवक ),नूर आलम (साहित्यकार) मौजूद रहेंगे। संचालन वरिष्ठ पत्रकार अवनींद्र आशुतोष द्वारा किया जाएगा।