दानगंज बाजार में रामनवमी के अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई

प्रखर दानगंज वाराणसी। दानगंज बाजार में गुरुवार को चैत्र नवरात्रि के रामनवमी पर रामलला और ठाकुर जी की भव्य शोभायात्रा डीजे और गाजे बाजे के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। श्रीराम की शोभायात्रा में श्रीराम जी रथ पर सवार होकर पूरे बाजार में गाजे बाजे के साथ निकली गई। इस दौरान श्रीराम, लक्ष्मण और हनुमान जी भी रथ पर सवार रहे। शोभायात्रा शाम करीब पांच बजे दानगंज बाजार के पोखरे से शुरू होकर पूरे बाजार में गाजे बाजे के साथ भ्रमण की। बाजार के बीच में भक्त श्री राम की आरती उतारते हुए उनकी पूजा-अर्चना किए। गाजे बाजे के साथ निकली श्री राम की शोभायात्रा जय श्री राम के नारे से गुंजायमान हो उठी। अंत में प्रसाद का वितरण भी किया गया। शोभायात्रा में दानगंज बाजार सहित आसपास के गांव से सैकड़ों गणमान्य लोग व राम भक्त शोभायात्रा में मौजूद रहे।