छात्रवृत्ति घोटाले की आंच पहुंची कई आईएएस और पीसीएस के पास मिले संलिप्तता के सुराग

प्रखर लखनऊ/डेस्क। छात्रवृत्ति घोटाले की जांच की आंच कई आईपीएस और पीसीएस अधिकारियों के पास पहुंच चुकी है। मामला ईडी में है, ईडी को इनकी संलिप्तता की जानकारी भी मिली है। बता दें कि छात्रवृत्ति घोटाले में अल्पसंख्यक कल्याण समाज कल्याण व दिव्यांग सशक्तिकरण के कई अधिकारियों की संलिप्तता के पुख्ता सबूत भी मिले हैं। इनमें से कई आईएएस व पीसीएस अफसर भी हैं। जिनको छात्रवृत्ति घोटाले की रकम का हिस्सा पहुंचाया गया था। ईडी हाइजिया के दो संचालकों समेत तीन आरोपियों को आज यानी सोमवार को सीबीआई के विशेष न्यायालय अजय विक्रम सिंह की अदालत में पेश करेगी, रिमांड अवधि बढ़ाने का अनुरोध करने के लिए। केंद्र सरकार की तरफ से गरीबों अल्पसंख्यकों एससी-एसटी और दिव्यांगों को दी जाने वाली इस छात्रवृत्ति को हड़पकर मानवता को शर्मसार करने वाले कॉलेज संचालकों की करतूत में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए। सूत्रों की माने तो ईडी के हाथ बड़े पैमाने पर मनी लांड्रिंग के सुराग भी मिले हैं। जिससे इन अधिकारियों की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं।