घी लदे टैंकर ने ऑटो को रौंदा 9 की मौत दो गंभीर, पीएम व सीएम ने जताया दुःख


प्रखर एजेंसी/फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मुगल मार्ग स्थित चिल्ली मोड़ के पास मंगलवार की शाम टैंकर ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी। ऑटो सवारी 11 लोगों को कुचलते हुए टैंकर निकल गया। हादसे में इटावा निवासी एक ही परिवार के चार सदस्य समेत नौ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इसमें एक बच्चा भी शामिल है। एक बच्ची समेत दो को कानपुर रेफेर किया गया। जहां पर उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के पीछा करने पर चालक घाटमपुर सीमा पर टैंकर छोड़कर फरार हो गया। बता दें कि इटावा की बंगाली कॉलोनी के रहने वाले अनिल सोनकर के रिश्तेदार का नगर कानपुर देहात में रहते हैं सोमवार को अनिल सपरिवार वहां शादी समारोह में शामिल होने गए थे। मंगलवार को छोटे भाई सुरेश व अन्य परिजनों के साथ जहानाबाद के लिए निकले, सुरेश के बेटे शिवा की शादी फतेहपुर के लालूगंज में लाल की बेटी के साथ तय थी। मंगलवार को तारीख पक्की करने सभी वहां जा रहे थे। चिल्ली मोड़ के पास जो डबरा की ओर आ रहे तेज रफ्तार टैंकर ने गलत साईट पर आकर ऑटो को टक्कर मार दी। तेज धमाके के साथ कई सवारियां सड़क पर आ गिरी। पुलिस पहुंची और बचाव कार्य शुरू हुआ, तब तक अनिल उनकी पत्नी यशोदा, बेटी पल्लवी 7 वर्ष बेटा लव 5 वर्ष सहित 9 की मौत हो चुकी थी। एसडीएम के अनुसार एक मृतक अनिल का नाना बताया जा रहा है। वहीं ऑटो चालक निवासी घाटमपुर भी मरने वालों में शामिल है। इसके अलावा एक मुस्लिम महिला समेत तीन लोगों की पहचान नहीं हो सकी। हादसे में घायल अनिल की 6 वर्षीय बेटी शौम्या व बहादुर 62 वर्षों को गंभीर हालत में कानपुर रेफर किया गया।