अतीक- अशरफ हत्याकांड के तीनो शूटरो का हो सकता है नारकोटेस्ट!


प्रखर प्रयागराज. माफिया अतीक अहमद और अशरफ शूटआउट से पर्दा उठाने के लिए जांच के लिए गठित एसआईटी अब तीनों शूटर्स का लाई डिटेक्टर टेस्ट और नार्को टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है. एसआईटी ने कई सवालों का जवाब न मिलने के बाद इस तरह की कवायद शुरू की है. एसआईटी का मानना है कि लाई डिटेक्टर टेस्ट या नार्को टेस्ट के बाद ना सिर्फ हत्याकांड का सच सामने आएगा बल्कि इसके पीछे की साजिश से भी पर्दा उठ सकता है. हालांकि इसके लिए एसआईटी को पहली तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करना होगा, इसके साथ ही कोर्ट से लाई डिटेक्टर टेस्ट और नार्को टेस्ट कराने के लिए इजाजत लेनी पड़ेगी. गौरतलब है कि कॉल्विन हॉस्पिटल में 15 अप्रैल की रात पुलिस अभिरक्षा में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मौके से ही शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या को गिरफ्तार किया था. तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने शूटर्स को नैनी सेंट्रल जेल भेज दिया था, जहां से शूटर्स को प्रशासनिक आधार पर प्रतापगढ़ जेल भेज दिया था. मुकदमे की विवेचना के लिए एडीसीपी क्राइम सतीश चंद्र की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की गई है. एसआईटी ने तीनों आरोपियों को 19 अप्रैल से 23 अप्रैल तक कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी लेकिन हत्याकांड की सही वजह सामने नहीं आ सकी पूछताछ में पुलिस को पता चला कि सनी सिंह को दिल्ली के गैंगस्टर गोगी ने तुर्की की जिगाना पिस्टल रखने के लिए दी थी, मगर गोगी की हत्या के बाद सनी असलहा लेकर अपने घर भाग आया था. पूछताछ में शूटर्स ने खुद का नाम कमाने के लिए अतीक और अशरफ की हत्या की बात भी कबूली थी. हालांकि कई सवालों का सही जवाब पुलिस को अभी भी मिल नहीं पाया है, ऐसे में एसआईटी को उम्मीद है कि लाई डिटेक्टर टेस्ट और नार्को टेस्ट से अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की साजिश का खुलासा हो सकता है.