प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी के मायके से वापस नहीं लौटने पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी करीब 2 माह से मायके में रह रही थी पति के कहने पर भी वह मायके से ससुराल आने को तैयार नहीं थी। जानकारी के अनुसार जगदीशपुर गांव निवासी प्रकाश गोड़ उम्र 24 पुत्र महंगू गोड का विवाह आजमगढ़ जनपद के तरवा थाना अंतर्गत तरवा गांव निवासी प्रियंका गौड के साथ 2 साल पहले 2021 में हुआ था। उनके पास 7 माह का बेटा भी है जिसे लेकर प्रियंका मायके चली गई थी। मायके से ससुराल ना आने पर पति ने जहर खा लिया। जहर खाते ही जब हालत गंभीर होने लगी तो उसे घर के लोग आनन-फानन में सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां उसकी मौत हो गई।वही परिवार जनों का कहना है कि जहर खाने से पहले प्रकाश बहुत देर तक पत्नी से मोबाइल पर बात किया। मोबाइल फोन पर ही पत्नी से कहा कि नहीं आओगी तो जहर खा लूंगा तो पत्नी ने कहा कि खा लो। पत्नी के इतना कहते ही वह घर में रखा चूहा मार दवा खा लिया। इस संबंध में भीमापार चौकी प्रभारी अशोक कुमार ओझा ने बताया की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।