प्रखर केराकत जौनपुर। जिले में फर्जी शिक्षकों की धर पकड़ में एक और शिक्षक का नाम आया है। शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षक से जब अंकपत्र की मुलकॉपी लेकर उपस्थिति होने को कहा गया तो, शिक्षक दस माह से स्कूल ही नही आ रहा है और ना ही वेतन ले रहा है। घटना को लेकर क्षेत्र में तरह तरह चर्चा हो रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केराकत विकास खंड के बम्मवन गाव में स्थिति बीड़ी सिंह ग्रामीण पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक उदय सरोज के खिलाफ पसेवा गाव के समर बहादुर सिंह में 24 जुलाई 2019 को मुख्यमंत्री जनसुनवाई पॉर्टल पर शिकायत की थी, कि शिक्षक उदय सरोज द्वारा बिहार से बीएड की डिग्री फर्जी पर 1991 में नियुक्ति हुई थी और वह 27 साल से नौकरी कर रहा हैं। जांच में जब बीएसए ने वित्त एवम लेखाधिकारी बेसिक शिक्षक जौनपुर को जांच अधिकरी नियुक्त किया और शिक्षक को अपना मार्कशील का मूलअंक पर लेकर 8 अगस्त 2019 को उपस्थित होने का आदेश दिया। तब से शिक्षक फरार है और 10 माह बीत जाने के बाद भी ना तो विद्यालय जा रहा है ना ही दस माह से वेतन ले रहा है। याची समर बहादुर द्वारा कार्रवाई ना होने पर गुरुवार को पुनः एक बार जिलाधिकारी, बीएसए और अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से गुहार लगाई। वही इस संदर्भ बीईओ केराकत राजेश यादव का कहना है मामला संज्ञान में है शिक्षक द्वारा इतने दिन से अनुपस्थित रहना और वेतन ना लेना शक के दायरे में आता है बताया कि इसकी जांच अधिकारियों द्वारा चल रही है।