चार फर्जी शिक्षकों से 1.48 करोड़ की होगी वसूली- बीएसए वाराणसी

प्रखर वाराणसी। प्रदेश में फर्जी शिक्षको का मामला काफी संख्या में प्रकाश में आया था, जिसके बाद वाराणसी में भी जांच पड़ताल में 4 शिक्षक फर्जी पाए गए थे। जिनको बर्खास्त कर नोटिस भेजा गया था। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी राकेश सिंह ने बताया कि इन 4 शिक्षकों से एक करोड़ 40 लाख की वसूली की जाएगी, जिसके लिए उन्हें नोटिस भेज दिया गया है। बता दें कि आगरा विश्वविद्यालय की फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रही बर्खास्त शिक्षिकाओं को रिकवरी की नोटिस जारी कर दी गई है। इन शिक्षिकाओं को एक महीने का समय दिया गया है। उन्हें कुल 1.48 करोड़ रुपए का भुगतान करना है। एक महीने के भीतर भुगतान न करने पर कुर्की होगी। पिछले दिनों शासन ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों के बाद का निर्देश दिया था कि फर्जीगिरी में बर्खास्त शिक्षकों से वसूली की कार्रवाई आरंभ की जाए। इस मामले में शिथिलता बरती जाने पर कुछ दिनों पहले वीडियो कॉन्फ्रेंस भी बुलाई गई थी जिसमें अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने सभी बीएसए को कहा था कि बर्खास्त शिक्षकों को भुगतान किया गया वेतन का आगणन कर वसूली की कारवाई की जाए। वाराणसी में भी 4 शिक्षिकाओं को बर्खास्त किए करीब एक महीने से अधिक का समय बीत गया। उनकी नोटिस तैयार करने में भी बीएसए कार्यालय को काफी समय लगा।
बीएसए राकेश सिंह का कहना था कि इधर बीच अन्य प्रशासकीय कार्यों के कारण कुछ व्यस्तता थी। सोमवार से जांच के सभी मामलों में तेजी लाई जाएगी। एक पैन पर दो जगह से वेतन लेने के मामले ,कुछ शिक्षकों द्वारा पैन नंबर बदलने और कस्तूरबा में नियुक्त शिक्षकों और कर्मचारियों की चल रही जांच को और तेज किया जाएगा। इसमें कुछ जांच पूरी होने के कगार पर है। कुछ लोगों का सत्यापन आने से जांच को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।सभी सभी जांच समितियों से कार्य काम में तेजी लाकर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दें।