ग़ाज़ीपुर- छात्रहित में ABVP का व्यापक विद्यार्थी सम्पर्क अभियान-2 होगा शुरू

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद देशभर में छात्रहितों को लेकर एकबार फिर व्यापक विद्यार्थी सम्पर्क अभियान का दूसरा चरण 30, 31 जुलाई को प्रारम्भ करने जा रहा है। जिसके लिए जिले के कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण हेतु वर्चुअल जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिला प्रमुख डॉ. इंदीवररत्न पाठक ने कहा कि देश मे जब से कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी ने उथल पुथल मचाया है तब से उच्चस्तर के विद्यार्थी की प्रवेश, पढ़ाई, परीक्षा और परिणाम बाधित हो गयी। विद्यार्थी अपने आने वाले भविष्य को लेकर चिंतित हैं। ऐसी परिस्थिति में विद्यार्थियों को सकारात्मक दिशा देने के लिए विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने 11 व 12 मई को व्यापक विद्यार्थी सम्पर्क अभियान देशभर में चलाया था। लॉकडाउन के दौरान शिक्षा जगत से जुड़े ज्वलंत मु्ददों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने दो दिन में 8.68 लाख विद्यार्थियों से संपर्क किया। एबीवीपी के 87,868 कार्यकतार्ओं ने 11 और 12 मई को इन विद्यार्थियों को फोन कर उनसे शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की। विद्यार्थियों से संवाद के आधार पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सामान्य प्रोन्नति की अपेक्षा कैरी ओवर, ओपन बुक एग्जाम, सतत विद्यार्थी मूल्यांकन जैसी परीक्षा पद्धतियों को अपनाने की मांग सरकार से की थी। नगर अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि एकबार पुनः परिषद के कार्यकर्ता फोन के माध्यम से विद्यार्थियों से बात कर उनको सकारात्मक दिशा देने के साथ ही समस्याओं को जानने का प्रयास करेंगे। गाजीपुर जिले में भी परिषद के दो सौ कार्यकर्ता दस हजार (10000) विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करने का लक्ष्य लिया है। कार्यशाला में जिले भर के विभिन्न नगर इकाइयों व कालेज इकाइयों से 200 कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।