प्रखर ब्यूरो बिरनो/गाजीपुर। बिरनो थाना परिसर में शुक्रवार को बकरीद त्योहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक हुई। एसआई राकेश शर्मा ने कहा कि बकरीद त्योहार को आपसी शौहार्द के साथ लोग मानये। यदि कहि किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो तो पुलिस को सूचना दें। किसी भी गांव में यदि कोई व्यक्ति अराजकता फैलाता है तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी। लोगों से पुलिस ने सामाजिक दो ग़ज़ की दूरी और मास्क का प्रयोग करने के लिए कहा।
इस मौके पर एसआई इष्टदेव पांडेय, सर्वेश तिवारी, हरिश्चंद, सुभाष राम, समीम सिद्दीकी, चन्दन सिंह, नंदलाल यादव, मुरलीधर यादव, आकाश राजभर, मोती प्रजापति, प्रवीण तिवारी, अशोक राम, अजित दुबे आदि लोग थे।