प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। क्षेत्राधिकारी सुरेश शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार की शाम जमानिया कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी ने उपस्थित ग्राम के सभी प्रधानों, मतवल्ली, मौलाना, पुजारियों और ग्राम के सम्मनित व्यक्तियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बकरीद, रक्षाबंधन पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से घरों में ही मनाए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि बकरीद पर किसी भी प्रकार की कोई भी कुर्बानी घर के बाहर और खुले स्थान पर नहीं होगी। जो भी पशु प्रतिबंधित है, उनकी कुर्बानी बिल्कुल नहीं होगी। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आप लोग घर में ही पर्व मनाए। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंसाराम गुप्ता, उपनिरीक्षक सेनापति सिंह, चौकी इंचार्ज देवरिया राजीव कुमार त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज रेलवे स्टेशन अनिल कुमार पांडेय तथा बीट आरक्षी उपिस्थत थे।