ग़ाज़ीपुर- भाई ने गुमशुदा भाई की हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के नवाबगंज निवासी नसीम अहमद ने बीते एक जुलाई को अपने भाई शमीम अहमद उर्फ वजीर के गुमशुदगी की एफआईआर सदर कोतवाली में दर्ज कराई थी। दिए गए तहरीर में आरोप लगाया था कि मेरा भाई शमीम अहमद को झिंगूरपट्टी का निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा उर्फ लाखन बीते 29 जून की शाम पांच बजे घर से बुलाकर ले गया। घर से ले जाते समय मेरी पड़ोसी हसीना बेगम और मेरी बहन सकीना बेगम ने लाखन को मेरे भाई को ले जाते हुए देखा था। उसी समय से मेरा भाई आज तक घर वापस नहीं लौटा। पड़ोसी बहन के बताने पर मैने लाखन से उसके घर पूछा कि मेरे भाई तुम्हारे साथ गया था, तबसे घर वापस नहीं लौटा। तब लाखन ने मुझे बताया कि मैने उसे थोड़ी देर बाद शराब की दुकान पर छोड़ दिया था। मुझे नहीं पता कि वह कहा है। नसीम ने आरोप लगाया कि मेरे भाई शमीम की पत्नी का संबंध धर्मेंद्र कुशवाहा से है, इसके बारे में मेरे भाई को पता चल गया था। मुझे संदेह है कि मेरे छोटे भाई की पत्नी एवं धर्मेंद्र कुशवाहा उर्फ लाखन मेरे भाई शमीम उर्फ वजीर की हत्या कर उसकी लाश को कही छुपा दिया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह ने बताया कि संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर धर्मेंद्र कुशवाहा और शमीम की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लापता युवक की तलाश की जा रही है।