प्रखर ब्यूरो बिरनो/गाजीपुर। कोरोना महामारी के समय भी गरीबों के राशन पर कोटेदार डांका डालने से बाज नही आ रहे है। लेकिन पूर्ति बिभाग के अधिकारी कोई कार्यवाही नही कर रहे है। बिरनो थाना क्षेत्र के पांडेयपुर गांव में रविवार को राशन वितरण कर रहे कोटेदार की अनियमितता के कारण एक बार फिर ग्रामीणों का गुस्सा फुट गया। कोटेदार अशोक गौड़ द्वारा प्रति यूनिट 1 किलोग्राम राशन कम देने पर कार्डधारकों ने विरोध किया और वितरण बंद कराकर क्षेत्रीय खाद्यान निरीक्षक धीरेन्द्र तिवारी से शिकायत किया। जिसके बाद कोटेदार कार्डधारकों पर आग बबूला हो गया और राशन की दुकान बंद कर चला गया। ग्रामीण कुस पाण्डेय, गोलू पाण्डेय, बबुआ पाण्डेय, गुगुन पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, सुनील कुमार पाण्डेय, लहरी खरवार, टनटन पाण्डेय आदि लोगों ने बताया कि प्रत्येक महीने एक कार्ड पर 5 से 10 किलोग्राम राशन की कटौती कोटेदार द्वारा की जाती है और पूर्ति विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से कोटेदार के ऊपर कोई कार्यवाही नही होती है। कार्डधारकों ने चेताया कि यदि एक सप्ताह के भीतर कोटेदार की जांच कर विभाग कार्यवाही नही करता है तो ग्रामीण प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस संबंध में क्षेत्रीय खाद्यान निरीक्षक धीरेन्द्र तिवारी ने बताया कि कोटेदार अशोक गौड़ की शिकयत मिली है और जांचकर कर कोटेदार के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।