गाजीपुर जिलाधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ाते दुकानदार

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है इसको देखते हुए सप्ताह में 2 दिन सभी दुकानें बंद करने का आदेश दिया गया है शनिवार रविवार और बाकी दिन सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे दुकान खोलने का आदेश है वहीं जिले में 26-7-2020 दिन रविवार को पूर्व सांसद समेत 79 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले इसके बावजूद भी जिला प्रशासन के आदेश के बाद भी बेखौफ दुकानदार दुकान चला रहे हैं रविवार को लगभग 7:40 तक पुलिस लाइन गेट से लेकर प्रसादपुर छावनी लाइन चौराहे तक सभी दुकाने किराना से लेकर सब्जी ,फल ,फुल्की चाट की दुकानें भी खुली रही ना तो कोई मांस पहना हुआ है ना सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के आसार हैं इसको लेकर शासन-प्रशासन गंभीरता ना दिखाने के कारण कोरोना मरीजों की संख्या और भी बढ़ने की संभावना है तथा एसपी समेत नौ पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है इसको देखते हुए सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना की जांच कराई जा रही है अभी लोगों के रिपोर्ट आने बाकी हैं संख्या और बढ़ने की उम्मीद है जिला प्रशासन के कान पर जूं भी नहीं रेंग रही है संक्रमितों की संख्या बढ़ती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा