ग़ाज़ीपुर- रास्ते में पानी भर जाने से राहगीरों को आवागमन में करना पड़ रहा है कठिनाई का सामना

प्रखर ब्यूरो गहमर/ग़ाज़ीपुर। टी वी रोड से स्टेशन की तरफ जाने वाले रास्ते में पानी भर जाने से राहगीरों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि यह मार्ग गहमर थाना, पंचायत भवन, यूनियन बैंक एटीएम, स्टेट बैंक, डाकघर, रेलवे स्टेशन सहित जमानिया विधायक सुनीता सिंह के यहा जाता है। साथ ही इसी मार्ग से पचौरी, भतौरा, सायर, रायसेनपुर आदि गांव के लोगों का आवागमन होता है। बता दे की विगत दिनों हुई बरसात के बाद से ही इस सड़क पर पानी लगा हुआ है। इतने दिनों के बाद भी कोई इस मार्ग की सुध लेने वाला नहीं है। इस सड़क पर अत्यधिक पानी बढ़ जाने से बैंक, पोस्ट ऑफिस जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों का कहना है की टीवी रोड के निर्माण के समय सड़क को काफी ऊंचा कर दिया गया और स्टेशन रोड मार्ग काफी नीचे होने से यह स्थित हुुुई है। ग्रामीणों का कहना था कि हम  जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों के यहां गुहार लगाते लगाते थक गए, लेकिन हमारी कोई सुनने वाला नहीं है। अगर यही स्थिति रही तो हम मजबूरी में धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।