ग़ाज़ीपुर- पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरजनपदीय चोर व लुटेरे

– दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया, एक अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा
– अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी के 6 मोटर साइकिल बरामद हुई

प्रखर ब्यूरो मरदह/ग़ाज़ीपुर। स्थानीय पुलिस के हत्थे चढ़े अंतरजनपदीय चोर व लुटेरे। पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सीओ कासीमाबाद के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में 9 अगस्त की देर शाम को प्रभारी निरीक्षक मरदह शरदचंद्र त्रिपाठी मय हमराह फोर्स के साथ क्षेत्र के कंसहरी मोड़ पर संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली की तीन अभियुक्त चोरी की तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर बेचने के लिए मटेहूँ की तरफ से कैथौली गांव होते हुए नहर के रास्ते सिरसी भोजापुर की तरफ आ रहे हैं। इस सूचना पर सिरसी नहर पुलिया के पास घेराबंदी करते हुए दो अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिनके निशानदेही पर चोरी के 6 मोटर साइकिल बरामद हुई तथा एक अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियुक्तों को मिडिया के सामने पेश करते हुए कासीमाबाद सीओ महमूद अली ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त में लक्ष्मण पासवान पुत्र नखडू पासवान निवासी ग्राम छोटकी बकवल व शनी कुमार पुत्र बिरजू राम निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना सराय लखंसी जनपद मऊ व तीसरा फरार अभियुक्त सुधीर पासवान उर्फ ध्रुव पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम नोनरा थाना मरदह शामिल है। बरामद 6 मोटरसाइकिल में एक ग्लैमर गाड़ी थाना क्षेत्र के कंसहरी गांव से विगत दिनों चोरी किया गया था, दूसरा स्प्लेंडर प्लस गाड़ी जो मऊ जनपद के कचहरी से चोरी किया गया था, तीसरा सुपर स्प्लेंडर गाड़ी विकास भवन जनपद मऊ से चोरी किया गया था, चौथा सुपर स्प्लेंडर बाइक जो सरायलखंसी थाना के गाजीपुर तिराहे के बीच से चोरी किया गया था, पांचवा पैशन प्रो गाड़ी जो ताजोपुर मऊ से एक दुकान के सामने से चोरी किया गया था, छठवां सीडी डॉन गाड़ी जो बाजार से किराए के मकान पर 112 होमगार्ड की चोरी की गई थी। इन अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास भी पहले से दर्ज है। पुलिस को लंबे अरसे से इन तीनों की सरगर्मी से तलाश थी। आगे सीओ ने सभी पुलिस कर्मियों को इस गुड वर्क के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह सफलता पुलिस महकमे के लिए बहुत बड़ा है, जिसको देखते हुए विभाग से आपको इनाम दिलाने का प्रयास करूंगा।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक शरदचंद्र त्रिपाठी, उप निरीक्षक चंद्रशंकर मिश्र, योगेंद्र पाल, कांस्टेबल आशीष कुमार, संदीप यादव, प्रमोद कुमार सरोज, राजेश तिवारी, कैलाश मिश्रा, धर्मेंद्र कुमार शामिल है।