कोरोना मरीजों को दवा वितरण में सहयोग कर रहे बीएसए वाराणसी

प्रखर वाराणसी। कोरोना महामारी वाराणसी पूरी तरह से अपने पांव पसार चुकी है । 100 की संख्या से अधिक पिछले 5 दिनों से कोरोना मरीज मिलने का सिलसिला जारी है। वहीं शासन व जिलाधिकारी के निर्देश पर सभी सरकारी विभाग के कर्मी पूरी तरह से कोरोना महामारी को रोकने में लगे हुए हैं। इसी बीच वाराणसी बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह भी जबसे कोरोना महामारी शुरू हुई है, तब से कोरोना वारियर्स के रूप में प्रतिदिन घंटों कोरोना मरीजों के साथ बिता रहे हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी खंड शिक्षा अधिकारी काशी विद्यापीठ व बीईओ के साथ मिलकर मरीजों को दवा वितरण करने में सहयोग किए, साथ ही लोगों का मनोबल भी बढ़ाया। कहा कि कोरोना से हम पूरी तरह लड़ लेंगे। आप लोग धैर्य बनाए रखिए और हम हर समय आपके साथ हैं।