प्रखर पूर्वांचल मीडिया परिवार ने बृजमनगंज की बेटी को दी बधाई।

0
936

प्रखर महराजगंज ब्यूरो (जगदम्बा जायसवाल)। जनपद महाराजगंज जिले शोसल मीडिया के माध्यम से बेबाक खबरों को निर्भिकता के साथ निरंतर सत्य घटना क्रम को देश,समाज, राजनीति,क्राइम, अपराध आप तक पहुंचा रहे जिले में अपना एक स्थान बनाने वाला प्रखर पूर्वांचल हिंदी संध्या दैनिक अखबार, पोर्टल व यूट्यूब चैनल के महराजगंज जिले के ब्यूरो चीफ जगदम्बा जायसवाल ने बृजमनगंज के प्रतिष्ठित व्यवसायी सुवास गुप्ता कि बेटी श्वेता गुप्ता का चयन SDM पद पर होने पर जिला विशेष संवाददाता गौरव जायसवाल के साथ बधाई देते हुए पूरे परिवार को प्रखर पूर्वांचल मीडिया परिवार की तरफ से बधाई दी गयी।  ब्यूरो चीफ ने कहा कि कौन कहता है बेटियां किसी से कम है लोगों में यह संदेश देते हुए कहा की जन्म के समय बेटा बेटी मे अंतर न रखें।हम सभी को ऐसी बेटी पर गर्व होना चाहिए जो अपने परिवार सहित अपने मिट्टी का भी नाम रोशन करें। ऐसी लगन हर बच्चों में होनी चाहिए।आज बृजमनगंज की इस बेटी ने बृजमनगंज का ही नही पूरे जिले का नाम प्रदेश में रोशन किया है।प्रखर पूर्वांचल मीडिया परिवार के सभी पदाधिकारियों पंकज श्रीवास्तव, विवेक कसौधन,महेश जायसवाल, चन्द्र प्रकाश अग्रहरी, विनोद पासवान, विक्रम यादव, विकास गौड़,ने खुशी जाहिर करते हुए बेटी सहित पूरे परिवार को बधाई दी।