ताबड़तोड़ तबादलों के बीच जौनपुर व मऊ के एसपी बदले, प्रदेश में 10 आईपीएस अफ़सर हुए इधर से उधर

0
1524

 

मऊ एसपी अभी मात्र कुछ दिन पहले ही तबादला हो कर आए थे

प्रखर डेस्क। योगी सरकार ने लगातार चौथे दिन प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल किया। रविवार देर रात 10 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया। इसमें सात जिलों बरेली, जौनपुर, गोंडा, महराजगंज, श्रावस्ती, मऊ व कासगंज के पुलिस कप्तान भी बदले गए हैं। हाल ही में मऊ के एसपी बनाए गए मनोज कुमार सोनकर को अब कासगंज का एसपी बना दिया गया है।
रोहित सिंह सजवान एसपी, महराजगंज एसएसपी, बरेली राजकरन अय्यर एसपी, गोंडा एसपी, जौनपुर
शैलेष कुमार पांडेय एसएसपी, बरेली एसपी, गोंडा प्रदीप गुप्ता एसपी विजिलेंस, लखनऊ एसपी, महराजगंज अरविन्द कुमार मौर्या एसपी, डीजीपी मुख्यालय लखनऊ एसपी श्रावस्ती अनूप कुमार सिंह एसपी श्रावस्ती ं एसपी श्रावस्ती सेनानायक 23वीं पीएसी मुरादाबाद अशोक कुमार तृतीय एसपी जौनपुर एसपी ईओडब्ल्यू लखनऊ
घुले सुशील चंद्रभान एसपी कासगंज एसपी मऊ
मनोज कुमार सोनकर एसपी मऊ एसपी कासगंज
कुंवर अनुपम सिंह सेनानायक 23वीं पीएसी मुरादाबाद एसपी विजिलेंस लखनऊ किया गया हैं।
इससे पहले योगी सरकार ने शनिवार देर रात छह आईएएस अफसरों को ट्रांसफर कर दिया था। इसमें से अमित कुमार सिंह विशेष सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम अब जिलाधिकारी कौशांबी पर तैनात किया। मनीष वर्मा जिलाधिकारी कौशांबी से विशेष सचिव बेसिक शिक्षा भेजे गए। आनंद कुमार सिंह विशेष सचिव बेसिक शिक्षा से जिलाधिकारी बांदा के पद पर तैनात किए गए। अमित सिंह बंसल जिलाधिकारी बांदा से जिलाधिकारी मऊ बनाए गए। शुक्रवार को मऊ के डीएम बनाए गए राजेश पांडे का तबादला निरस्त कर उन्हें कल प्रतीक्षा में डाल दिया गया था। वहीं, नेहा शर्मा विशेष सचिव पिछड़ा वर्ग से एसीईओ नोएडा के पद पर तैनात की गई हैं।