एसएसपी के लौटते ही मनबढ़ व्यापारी की हर्ष फायरिंग, सरकार के आदेश की उड़ाई धज्जियां, मामला दर्ज

0
557

 

प्रखर दानगंज वाराणसी। चोलापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दानगंज चौकी के तहत दानगंज बाजार में दीपावली की रात करीब 11 बजे हर्ष फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। बता दे कि बाजार के एक व्यापारी पटाखा फोड़ते समय, अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दिए। जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर अपलोड कर दिया गया। जो देखते ही देखते वायरल हो गया। लेकिन जिसने फेसबुक पर अपलोड किया था, उसने इस वीडियो को तुरंत डिलीट कर दिया, लेकिन लोग इस वीडियो को अपने मोबाइल में सेव कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिता जिसके बाद मामला आला अधिकारियों के संज्ञान में आते ही एफ आई आर दर्ज करने व असलहा जप्त के साथ लाइसेंस निरस्त करने की बात सामने कही है। अभी अभी इस मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। बता दे कि दीपावली के दिन शाम करीब 6 बजे वाराणसी के एसएसपी वाराणसी- जौनपुर सीमा स्थित दानगंज चौकी अंतर्गत दानगंज बाजार में भ्रमण करने पहुंचे थे। भ्रमण करके वह अभी वाराणसी पहुंचे ही थे कि रात में पटाखा जलाते समय एक किराना व्यापारी ने अपने निजी पिस्टल से हवा में फायरिंग कर दी। जिससे बताया जा रहा है कि आसपास के लोग सहम भी गए थे। मामला संज्ञान में आने पर दानगंज चौकी इंचार्ज सहित थाना अध्यक्ष चोलापुर इस मामले को संज्ञान में लेते हुए, अपने उच्चाधिकारियों को सूचित किए जिसके बाद एसएसपी व सीओ के निर्देश पर मामला दर्ज करने की बात कही गई। दीपावली की ख़ुशी में चार-चांद लगाने के मंसूब के साथ चोलापुर थानाक्षेत्र के दानगंज बाज़ार में दीपावली की रात कुछ लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर शेयर भी किया गया। इसके बाद जब इस वीडियो की चर्चा शुरू हुई तो यूज़र ने फ़ौरन यह वीडियो अपनी वाल से डिलीट कर दिया। फिलहाल इस मामले का संज्ञान लेते हुए सीओ पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है। इस बाबत सीओ पिंडरा अभिषेक कुमार पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा पंजीकृत करने का स्थानीय पुलिस को निर्देश दिया गया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी।