प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मुहम्मदाबाद के कुशल निर्देशन में करीमुद्दीन पुर पुलिस को एक सफलता प्राप्त हुई है।करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गैंगेस्टर के वांछित एवं 15 हजार के ईनामिया गंधपा निवासी योगेन्द्र बिन्द पुत्र बीरबल बिन्द को करीमुद्दीनपुर पुलिस के द्वारा शुक्रवार को सुबह पांच बजे कामुपुर चट्टी से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस बारे में प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया की गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त योगेंद्र बिन्द काफी दिनों से फरार चल रहा था, जिसपर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा 15 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह, उप निरीक्षक रवीन्द्र नाथ राय, हेड कान्सटेबल रामनरेश यादव, कान्सटेबल अवधेश तिवारी, कान्स्टेबल चालक शिवेन्द्र प्रताप सिंह शामिल रहे।