सौरव गांगुली की बीजेपी जॉइन करने की अटकलें तेज!

0
283

 

प्रखर नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली रविवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात कर चैंका दिया। पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले गांगुली की राजनीति में एंट्री की अटकलें तेज हो गई हैं। मुलाकात के बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि वह जल्द ही राजनीति में एंट्री ले सकते हैं। कुछ दिनों से गांगुली की बीजेपी में जाने की अटकलें तेज रही हैं। गांगुली ने बंगाल में निष्पक्ष चुनाव की वकालत भी की थी। जब से सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष बने हैं, तब से ही उनकी बीजेपी में जानें की अटकलें तेज हैं। हालांकि गांगुली अभी तक चुप्पी साधे हैं। कहा जा रहा है कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पश्चिम दौरे पर कई जाने माने चेहरों को बीजेपी में शामिल किया जा सकता है। ये भी माना जा रहा है कि गांगुली को बीजेपी सीएम पद के लिए प्रोजेक्ट कर रही है। हाल ही में तृणमूल कांग्रेस की वैशाली डालमिया ने भी राज्यपाल से मुलाकात की थी और वैशाली डालमिया को सौरव गांगुली का काफी करीबी माना जाता है। मुलाकात के बाद राज्यपाल ने ट्वीट किया, दादा सौरव गांगुली के साथ बातचीत की। 4.30 बजे हुई इस मुलाकात में कई विषयों पर बातचीत हुई। धनखड़ ने कहा, गांगुली का 1864 में बने भारत के सबसे पुराने क्रिकेट ग्राउंड ईडन गार्डन में आने का निमंत्रण स्वीकार किया।