बाबा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की डिजाइन में हुआ फिर बदलाव

 

प्रखर वाराणसी। बाबा काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर की डिजाइन में फिर बदलाव पर मंथन शुरू हो गया है। काशी विश्वनाथ धाम में भक्तों के प्रवेश के लिए मणिकर्णिका और ललिता घाट से मुख्य प्रवेश द्वार होगा। जून से सितम्बर तक गंगा में बाढ़ के कारण श्रद्धालुओं के आवागमन में दिक्कत को देखते हुए गंगा किनारे छोर पर प्रवेश व निकास की व्यवस्था में बदलाव होने जा रहा है। सावन व शिवरात्रि के मौके पर काफी संख्या में पहुंचने वाले भक्तों को किसी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े, इसके लिए डिजाइन में फेरबदल कर इसे सुविधाजनक बनाया जाएगा। इसके लिए मणिकर्णिका व लालिता घाट पर बनने वाले मंच का आकार छोटा किया जा सकता है। बतादे कि कॉरिडोर के गंगा किनारे के छोर पर श्रद्धालुओं के प्रवेश की व्यवस्था में विस्तार किया जाएगा। अहमदाबाद की कंसल्टेंट एजेंसी एचसीपी ने इसका मॉडल तैयार कर लिया है और मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल अहमदाबाद जाकर मॉडल देख चुके हैं। अब इसका धर्मार्थ कार्य मंत्री व शासन के अधिकारियों के सामने प्रजेंटेशन होगा। तत्पश्चात अनुमति के लिए शासन के पास भेजा जाएगा।