कोरोना वैक्सीन का निर्माण कर रही सीरम इंस्टीट्यूट परिसर में लगी भीषण आग से पांच की मौत

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोरोना वायरस वैक्सीन कोविशिल्‍ड का निर्माता है

प्रखर एजेंसी। महाराष्ट्र के पुणे में कोरोना वैक्सीन निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के टर्मिनल 1 के पास बनी इमारत में आग लग गई। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका कोरोना वायरस वैक्सीन कोविशिल्‍ड का निर्माता है। जानकारी के अनुसार, आग लगने से पांच लोगों की जान चली गई। पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोल ने कहा, जिन पांच लोगों की मौत हुई, वे शायद निर्माणाधीन इमारत के मजदूर थे। आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि वेल्डिंग, जो इमारत में चल रही थी, आग का कारण बनी। सीरम संस्थान के सीईओ मालिक अदार पूनावाला ने कहा, आगे की जांच के बाद हमने जाना कि दुर्भाग्य से कुछ जानमाल का नुकसान हुआ है। हम गहराई से दुखी हैं और दिवंगत के परिवार के सदस्यों के लिए हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी जांच के आदेश दे दिए हैं। एक समाचार एजेंसी के अनुसार आग की लपटों को काबू में लाने के लिए 10 फायर टेंडर लगे थे। रिपोर्टों से पता चलता है कि आग एक निर्माणाधीन इकाई की दूसरी मंजिल पर लगी, जिससे टीका का उत्पादन प्रभावित नहीं होगा। इस बीच सूचना मिली है कि फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने इमारत से तीन लोगों को बचाया गया है। कंपनी ने बताया है कि जिस इमारत में आग लगी है, वह नई हैं और वहां पर कोरोना वैक्‍सीन नहीं बल्‍कि बीसीजी वैक्सीन का काम होता है। इसके साथ ही आग अब तीसरे मंजिल पर पहुंच चुकी है और चैथी मंजिल के तरफ बढ़ रही है। जिस बिल्डिंग में आग लगी है, वहां बीसीजी की वैक्सिन के निर्माण का काम चल रहा है। आग में एक व्यक्ति अभी भी अंदर फंसा हुआ है, जिसे बाहर निकलने के लिए प्रयास जारी है। बता दें कि ऑक्सफोर्ड का कोविशिल्ड भारत में पहला कोविड-19 टीका है, जिसको आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दी गई थी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना 1966 में साइरस पूनावाला ने की थी।