कंटेनर से टकराई एम्बुलेंस, चालक समेत पांच की मौत

भदोही के गोपीगंज के राष्ट्रीय राजमार्ग पर अल सुबह हुआ भीषण हादासा

मरने वालों में तीन पश्चिम बंगाल एक-एक राजस्थान और दिल्ली निवासी

प्रखर भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के अमवा गांव में नेशनल हाईवे पर मंगलवार क़ी अलसुबह भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। पश्चिम बंगाल से एक एंबुलेंस शव लेकर पांच लोग राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जा रहे थे। हाईवे पर खड़े एक कंटेनर से एंबुलेंस की टक्कर हो गईं जिसकी वजह से पांच लोगों की मौत हो गईं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर जाताई शोक संवेदना, पीड़ितों को हर संभव मदद देने का दिया आदेश। भदोही पुलिस अधीक्षक आरबी सिंह के अनुसार विपिन पाल सिंह नाम के एक व्यक्ति की आसनसोल में मौत हो गई थी। बताया गया है कि वह कोल इण्डिया में कार्यरत था। विपिन पाल सिंह के शव को लेकर उनके भाई नवनीत चार अन्य लोगों के साथ चित्तौड़गढ़ जा रहे थे। मरने वालों में एम्बुलें चालक समेत तीन पश्चिम बंगाल के और एक चित्तौड़गढ़ और दुसरा दिल्ली निवासी उसी का रिश्तेदार है। मंगलवार की सुबह करीब 6:30 बजे एंबुलेंस जैसे ही अमवा गांव के पास पहुंची तभी तेज रफ्तार एंबुलेंस हाईवे के किनारे खड़े एक कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में एंबुलेंस के सामने के हिस्से के परखच्चे उड़ गए एंबुलेंस में सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई एंबुलेंस में दो ड्राइवर थे जिनकी अभी तक पहचान नही हो सकी है। मृतकों में आसनसोल में जिस व्यक्ति की मौत हुई थी उनका एक भाई और उनके दो दोस्तों के अलावा एंबुलेंस के दो चालक की मौत हुई है। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है।