अमरूद की प्रजातियों को परखने जय श्री नर्सरी पहुंचे सुनील ओझा


प्रखर वाराणसी। अमरूद की दर्जनों प्रजातियां तैयार करने वाले किसान शैलेंद्र सिंह के वाराणसी चोलापुर अंतर्गत बबियावं ग्राम उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी (भा.ज.पा.) सुनील ओझा जी पहुंचे। उन्होंने अमरूद की बागवानी के विषय मे बिचार विमर्श किया। बता दें कि शैलेंद्र सिंह की जय श्री नर्सरी देश के तमाम राज्यों में अमरूद की बागवानी पर विशेष कार्य करती है । यहां से सैकड़ों प्रजातियां देश के कोने-कोने में अमरूद के बागों में लगाए जाते हैं।