दुनिया की सबसे महंगी 22 करोड़ की दवा के लिए प्रधानमंत्री ने माफ किया 6 करोड़ का टैक्स

0
647

प्रखर एजेंसी। दुनिया की सबसे महंगी 22 करोड़ की दवा के लिए प्रधानमंत्री ने 6 करोड़ का टैक्स माफ कर दिया है। बतादे कि मुंबई निवासी प्रियंका और मिहिर कामत मिहिर कामत ने इम्पैक्टगुरु डॉट कॉम पर क्राउडफंडिंग के माध्यम से 14.92 करोड़ रुपये जुटाए हैं जिससे दुनिया की सबसे महंगी दवा ज़ोल्गेन्स्मा ( Zolgensma) को खरीदा जा सके। बता दें कि इनकी पांच महीने के बेटी तीरा स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (SMA) टाइप 1 से पीड़ित है ।PM मोदी ने मदद की है, और 6 करोड़ टैक्‍स माफ किया है। यह इजेक्शन 5 माह की बच्‍ची को लगना है । जिसकी कीमत 22 करोड़ है।