ग़ाज़ीपुर- अवैध देसी शराब बनाने में लिप्त 6 लोग गिरफ्तार

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। सैदपुर थाना पुलिस ने आबकारी टीम के साथ शुक्रवार की रात क्षेत्र के एक ईंट भट्ठा पर छापा मारा। इस दौरान शराब बनाने में लिप्त छह लोगों को गिरफ्तार किया। मौके से शराब, शराब बनाने वाले उपकरण बरामद किया। पुलिस ने अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया।
सैदपुर कोतवाली और आबकारी टीम ने रात में करीब 11 बजे क्षेत्र के मीरपुर तिरवाहा में स्थित एक ईंट भट्ठा पर छापेमारी की। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। टीम ने घेरेबंदी करके छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से प्लास्टिक चार गैलन में रखे 80 लीटर देशी कच्ची शराब, शराब बनाने का उपकरण, बर्तन, पाइप, नलकी, पतीली, कागज की पुड़िया में मटमैला कलर का नौसादर जैसा पदार्थ आदि बरामद किया। पुलिस गिरफ्त में आए झारखंड के गुमला टोला सरना निवासी बृजेश तुरी, झारखंड के झुमला निवासी मनोज उराव, झारखंड के गुमला टोली सीधा निजमा निवासी निकोलस लकड़ा, गुमला टोली सरना निवासी अजीत उराव, अनिल उराव और सैदपुर थाना क्षेत्र के देवचंदपुर निवासी चंदन राम का आबकारी अधिनियम के तहत संबंधित धाराओं में चालान कर दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक अपराध विश्वनाथ यादव, आबकारी निरीक्षक मोहर सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी, उपनिरीक्षक नागेश्वर तिवारी, हेड कांस्टेबल आबकारी सुशील कुमार राय, कांस्टेबल राजन कुमार, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल दीपू पाल और कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार शामिल रहे।