बलिया जिला जेल में कैदियों ने किया बवाल काफी मशक्कत के बाद मामला हुआ शांत

प्रखर बलिया। कुछ दिनों तक शांत रहने के बाद बलिया जिला कारागार बुधवार की देर शाम एक बार फिर अशांत हो गया। कारागार में निरुद्ध बंदियों ने किसी बात को लेकर अचानक उत्पात मचाते हुए पथराव शुरु कर दिया। हालात बेकाबू होते देख जेल प्रशासन की सूचना पर पुलिस व पीएसी के जवानों को स्थिति पर नियंत्रण करने के लिये जेल के अंदर भेजा गया। थोड़ी ही देर में डीएम अदिति सिंह व एसपी डा. विपिन ताडा भी कई थानों की फोर्स के साथ पहुंच गए। जेल प्रशासन के खिलाफ अचानक उग्र हुए कैदियों ने हंगामा मचाना शुरु कर दिया।
पहले तो जेल के अधिकारियों ने खुद से ही हालात पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो मामले से पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराया। खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ पहुंच गये। जवानों पर पथराव कर रहे बंदियों को काबू करने के लिये पुलिस फोर्स बंदियों पर टियर गैस छोड़ रही थी। घटना को लेकर जेल अधीक्षक से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली।  
शाम की मिलान के बाद बंदियों ने काटा बवाल
जिला कारागार में बुधवार की शाम को जो कुछ भी हुआ, वह अचानक नहीं था। जेल के सूत्रों की मानें तो इसकी पटकथा पिछले तीन-चार दिनों से लिखी जा रही थी। बुधवार की देर शाम को मिलान के बाद वापस बैरक में जाने की बजाय बंदियों ने हंगामा शुरू कर दिया। जेल परिसर में इधर-उधर जमा पत्थरों को बंदी चलाने लगे तो बदले में उनपर नियंत्रण के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। हालात पर काबू पाने के लिएच पीएसी भी जेल के अंदर घुसी। करीब 45 मिनट बाद जेल के अंदर से बवाल का शोरगुल आना बंद हो गया था।