कृपाशंकर सिंह को बीजेपी महाराष्ट्र का उपाध्यक्ष बनाया गया

– धारा 370 पर पार्टी के रुख को लेकर छोड़ी थी कांग्रेस

प्रखर मुम्बई। महाराष्ट्र सरकार के पूर्व गृह राज्य मंत्री और कभी कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे कृपाशंकर सिंह ने जुलाई महीने में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता को स्वीकार किया था । अब भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई में उन्हें वरिष्ठ उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है। बता दें कि कृपाशंकर सिंह ने धारा 370 पर कांग्रेस पार्टी के रुख पर उस से दूरी बनाते हुए लगभग एक वर्ष तक राजनीतिक रूप से निष्क्रिय रहने के बाद जुलाई 2021 में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया था। महाराष्ट्र की राजनीति में उत्तर भारतीयों के बीच गहरी पैठ रखने वाले कृपाशंकर सिंह को यह जिम्मेदारी मुंबई महानगर पालिका चुनाव से ठीक पहले दी गई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कृपाशंकर सिंह उत्तर भारतीय मतदाताओं को पार्टी के पाले में लाने में सफल रहेंगे । वैसे भी माना जाता है कि उत्तर भारतीय मतदाता हमेशा बीजेपी और शिवसेना के साथ रहता है। लेकिन जब राज्य में शिवसेना और बीजेपी आमने-सामने हैं तो फिर ऐसे में कृपाशंकर सिंह का राजनीतिक अनुभव भारतीय जनता पार्टी के लिए लाभदायक साबित होगा है।