ग़ाज़ीपुर- छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाला चालक गिरफ्तार, प्रधानाध्यापिका निलंबित

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। शुक्रवार की शाम मरदह थाना से सटे कम्पोजिट विद्यालय मरदह एवं बीआरसी परिसर के एक कमरा में खंड शिक्षा अधिकारी के चालक ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी बोलेरो से फरार हो गया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस वारदात से शिक्षा विभाग शर्मसार हो गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि मरदह थाना से सटे कम्पोजिट विद्यालय में शुक्रवार की शाम छुट्टी होने के बाद वहां मौजूद खंड शिक्षा अधिकारी मरदह का वाहन चालक कक्षा सात की एक छात्रा को बीआरसी परिसर के एक कमरा में ले गया। जंहा उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के बाद बोलोरो वाहन से फरार हो गया। घटना की जानकारी होने पर दर्जनों शिक्षक वहां पहुंच गए। इस मामले में पीड़िता के पिता ने थाना में तहरीर दी। तहरीर में आरोप लगाया कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री को मोबाइल एवं रुपये का लालच देकर वाहन चालक परिसर में स्थित एक कमरे में ले जाकर रेप कर दिया। पुत्री रोते हुए घर पहुंची और घटना की जानकारी दी। घटना का आरोपी परिषदीय विद्यालय के एक अध्यापक का निजी बोलरो का चालक है, जो इस समय खंड शिक्षा अधिकारी को लेकर उसी बोलोरो से चलता है। घटना के समय खंड शिक्षाधिकारी मरदह बीआरसी पर नहीं थीं। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल मुआयना के लिए अस्पताल भेजा गया है। मरदह थाना के बरेंदा गांव का निवासी आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
मालूम हो कि बीते शुक्रवार की शाम कम्पोजिट विद्यालय मरदह एवं बीआरसी परिसर के एक कमरा में खंड शिक्षा अधिकारी के चालक ने कक्षा सात की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। इस मामले को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव ने गंभीरता से लिया। शनिवार को उन्होंने तत्काल प्रभाव से कम्पोजिट विद्यालय मरदह की प्रधानाध्यापिका को निलंबित कर दिया। निलंबन के पश्चात उन्हें शिक्षा क्षेत्र बिरनों के विद्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया। इस गम्भीर प्रकरण में खंड शिक्षा अधिकारी मरदह को जिलाधिकारी के अनुमोदन के लिए जनपद मुख्यालय से सम्बद्ध किए जाने का प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। उक्त के साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालय के समस्त कार्मिकों की संलिप्तता/लापरवाही की जांच के लिए त्रि-सदस्यीय समिति का गठन कर आख्या आज ही शाम तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। जांच आख्या प्राप्त होने के उपरांत दोषी कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।