पुलिस भर्ती में किन्नरों को एक प्रतिशत आरक्षण के साथ मिलेगा मौका

0
382

प्रखर डेस्क। ट्रांसजेंडरों के लिए खुशखबरी है, कर्नाटक सरकार ने उनके हक में बड़ा फैसला लिया है। राज्य के पुलिस विभाग में अब किन्नर भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। प्रदेश सरकार द्वारा पुलिस विभाग में होने वाली भर्ती के सभी पदों पर 1 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। राज्य के डीजीपी प्रवीण सूद ने बताया कि ‘ हमने पुलिस विभाग की सभी भर्तियों में ट्रांसजेंडरों को 1% आरक्षण देने का फैसला लिया है। मुझे लगता है कि यह उन्हें मुख्यधारा में लाने में मदद करेगा और हम सभी के बीच मौजूद गलतफहमियों को भी दूर करेगा’। नोटिफिकेशन के अनुसार 4 ट्रांसजेंडरों की भर्ती कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस में विशेष रिजर्व सब-इंस्पेक्टर के पद पर जबकि 1 ट्रांसजेंडर की भर्ती इंडिया रिजर्व बटालियन के लिए स्पेशल रिजर्व सब-इस्पेक्टर के पद पर की जाएगी। जानकारी के अनुसार रिजर्व सबइंस्पेक्टर और सीन ऑफ क्राइम ऑफिसर के 70 पद हैं, जिनमें से पांच पद ट्रांसजेंडर के लिए आरक्षित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन 12 दिसंबर से 18 जनवरी तक जमा करा सकते हैं। इसके अलावा फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में अपराध अधिकारी के 206 पदों में से 3 पद ट्रांसजेंडर के लिए आरक्षित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार 15 जनवरी तक अपने आवेदन जमा करा सकते हैं। आवेदन से पहले ट्रांसजेंडरों को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा अधिसूचित ट्रांसजेंडर व्यक्तियों (अधिकारों का संरक्षण) नियम, 2020 के तहत जिला मजिस्ट्रेट से एक प्रमाण पत्र प्राप्त करना होगा तभी वह इस भर्ती के लिए पात्र हो सकेंगे।