डराने लगा कोरोना, 2022 के पहले दिन वाराणसी में मिले 21 मरीज

प्रखर वाराणसी। नए साल के पहले दिन जिले में कोरोना संक्रमण रफ्तार पकड़ता दिखा। शनिवार को 21 नए पॉजिटिव मिले हैं। उनमें बीएचयू में माइक्रोवायरोलॉजी विभाग की एमआरयू (मल्टी डिसिप्लीनरी रिसर्च यूनिट) लैब में कार्यरत कर्मचारी, दो बिजनेसमैन, शिक्षक, 10 वर्षीय बालक, तीन गृहिणी और दो सरकारी कर्मचारी शामिल हैं। ये सभी शहर के अलग-अलग क्षेत्रों के हैं। अभी किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की स्थिति नहीं है। सभी का होम आइसोलेशन में ही उपचार चल रहा है। पिछले चार दिनों के दौरान जिले में 44 कोरोना संक्रमित मिले हैं। सक्रिय केस की संख्या 46 हो गई है। शनिवार को मिले 21 संक्रमितों में नौ में ही कोरोना के लक्षण दिखे हैं। इन लोगों को सर्दी, जुकाम और बुखार है। 12 लोगों में कोई लक्षण नहीं दिख रहा था। इनमें किसी ने बाहर जाने तो किसी ने पढ़ाई के लिए दूसरे शहर में जाने से पहले जांच कराई तो पॉजिटिव निकल आए। संक्रमित 21 लोगों में चार मरीज बाहर से आए हैं। इनमें जवाहर नगर की 19 वर्षीय युवती आगरा, ताराधाम कॉलोनी महमूरगंज की 33 वर्षीय महिला तमिलनाडु, अस्सी घाट के 52 वर्षीय अधेड़ दिल्ली और श्रीरामनगर कॉलोनी मंडुवाडीह के 46 वर्षीय मरीज 21 दिसंबर को मुंबई से आए थे। 21 संक्रमितों में 14 लोगों को कोरोनारोधी टीके की दोनों डोज लग चुकी है। एक संक्रमित को एक डोज लगी है। तीन संक्रमितों से स्वास्थ्य विभाग का संपर्क नहीं हो पाया है।