ग़ाज़ीपुर- विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारियां की प्रारंभ


प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीक़े से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारियां प्रारंभ कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने पुलिस लाइन में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर, समस्त क्षेत्राधिकारी एवं सभी थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी की। इस दौरान एसपी ने थाना प्रभारियों से चुनाव के संबंध में की गई कार्रवाई की समीक्षा की।
पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्​देनजर पुलिस की तैयारियों की समीक्षा के साथ अब तक की गई कार्रवाई का भी ब्योरा जाना और सुरक्षा इंतजामों को लेकर तैयार हुई रूप-रेखा पर मंथन किया। आगे पुलिस कप्तान ने अतिसंवेदनशील, संवदेनशील मतदान केंद्रों, गांवों को लेकर तैयार रिपोर्ट के संबंध में जानकारी लिया। उन्होंने फरार अपराधियों, वांछितों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अवैध शराब की बिक्री न हो। यूपी-बिहार बार्डर पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाए। जो भी अराजकता फैलाएं या फैलाने की कोशिश करे उसके खिलाफ तत्काल कार्यवाही करें। छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लें। एसपी ने कहा कि शांति व्यवस्था के मद्देनजर लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। लोगों को जागरूक करें कि भयमुक्त होकर मतदान करें। किसी प्रलोभन या दबाव में न आए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है।