ग़ाज़ीपुर- आशा संगिनीयों के लिए क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन

प्रखर ब्यूरो गाजीपुर। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बहुत सारी योजनाएं आमजन को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से चलाई जा रही हैं। यह योजना ग्रामीण इलाकों में आशा कार्यकर्ता के माध्यम से पहुंचाया जाता है। इसी को लेकर सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में आशा संगिनी के क्षमता वर्धन को लेकर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें आशा संगिनी को विभाग के द्वारा चल रही योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण का का शुभारंभ प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के.के. वर्मा ने किया वहीं प्रशिक्षण टीएसयु के विनोद और मोहम्दाबाद ट्रामा सेंटर पर आयोजित कार्यशाला को बुद्धदेव कुमार के द्वारा प्रशिक्षित किया गया।
जनपद में कार्यरत सभी आशा संगिनी एवं बीसीपीम को वर्तमान में आयोजित की जा रही क्लस्टर बैठक में आशा संगिनीयों के द्वारा आशाओं को विभिन्न विषयों पर क्षमता वर्धन करने हेतु प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षित आशा संगानी के द्वारा अपने कलस्टर बैठक में आशाओं का क्षमता निर्माण करने पर उन्हें प्रत्येक माह ₹200 की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दिए जाने का प्रावधान है। साथ ही क्लस्टर मीटिंग के क्षमता वर्धन में प्रतिभाग करने के लिए ₹100 की अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि आशा को दिया जाएगा। डीसीपीएम अनिल वर्मा ने बताया कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस, गर्भवती महिलाओं की जल्दी पहचान करना ताकि जननी सुरक्षा योजना की सभी लाभ उन्हें दिया जा सके, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की जल्द पहचान करना एवं कमजोर एवं कम वजन के बच्चों की पहचान करना एवं फॉलोअप करना एवं रेफरल सुविधा देना, प्रसव पूर्व जांच का महत्व एवं बढ़ावा देना, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, राष्ट्रीय कार्यक्रम, तमाम योजना चलाई जा रही है। जनपद के अंतिम व्यक्ति तक आशा कार्यकर्ता के माध्यम से लाभ पहुंचाया जाता है। इसी को लेकर आशा संगिनीयों का क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आशा संगिनी प्रशिक्षित होने के बाद अपने-अपने ब्लॉक की आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने का कार्य करेंगी। उसके पश्चात आशा के माध्यम से समस्त योजनाओं का लाभ गांव व स्तर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी योजनाएं लम्बे समय से विभाग के द्वारा संचालित किया जा रहा है। लेकिन इन योजनाओं में समय-समय पर बदलाव किए जाते हैं। उन्ही बदलाव को अपडेट करने एवं उनकी क्षमता निर्माण के लिए इस तरह के प्रशिक्षण का आयोजन का आयोजन किया जाता है। गाजीपुर जनपद में सभी आशा संगिनी को 5 बैच में प्रशिक्षण दिया जाना है, जिसके तहत आज दो बैच का का आयोजन किया गया। प्रथम बैच का प्रशिक्षण सीएमओ ऑफिस के प्रशिक्षण कक्ष में किया गया एवं दूसरा बैच का आयोजन मोहम्मदाबाद के ट्रामा सेंटर के सभागार में किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. एस.डी. वर्मा, कासिमाबाद, बिरनो एवं सदर, मोहम्मदाबाद, भावरकोल, बाराचवर की आशा संगिनी के साथ ही ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर , चिकित्सा अधीक्षक मोहम्मदाबाद डॉ .आशीष राय और बीपीएम संजीव कुमार भी उपस्थित रहे।