ग़ाज़ीपुर- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में टेबल टॉक बैठक हुई सम्पन्न

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। गाजीपुर। शासन के निर्देशानुसार भूकंप से बचाव के लिए मॉक ड्रिल/मॉक अभ्यास के कार्यक्रम का आयोजन 29 मार्च को पूर्वान्ह 8 बजे से सेंट जॉन्स विद्यालय तुलसीपुर में आयोजित किये जाने के लिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को टेबल टॉक बैठक रायफल क्लब सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में एनडीआरएफ के जवानों द्वारा आपदा सम्बन्धित भूकंप आने व उससे बचाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गयें।
कार्यक्रम स्थल पर एनडीआरएफ के जवानों, आपदा विशेषज्ञ, एनसीसी, स्काउट, एन वाई के, अग्निशमन कर्मी, पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, विद्यालय स्टाफ/बच्चे, एवं स्थानीय समुदाय (आपदा से सम्बंधित अन्य व्यक्तियों) द्वारा संयुक्त रुप से किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अपर जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी जंगीपुर, नगर पालिका के ई.ओ. एवं आपदा विशेषज्ञ, आपदा से संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।