ग़ाज़ीपुर- केंद्रीय ट्रेड यूनियन और बीएसएनएल कर्मचारी संघ का दो दिवसीय हड़ताल

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। केंद्रीय ट्रेड यूनियन और बीएसएनएल कर्मचारी संघ के सीएचक्यू के आह्वान पर सोमवार को दो दिवसीय हड़ताल प्रारंभ किया गया। अपनी मांगों के समर्थन में वक्ताओं ने कहा कि उपकरण खरीद के मामले में बीएसएनएल के साथ भेदभाव करना बंद करें। बीएसएनएल के लिए 4जी सेवा फौरन शुरू करें। 5जी सेवा समय पर शुरू करना सुनिश्चित करें। राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन रद्द करें। बीएसएनएल के मोबाइल टावरों और ऑप्टिक फाइबर का मुद्रीकरण बंद किया जाए। बीएसएनएल कर्मचारियों के लिए वेतन संशोधन लागू और सेवा निवृत्त कर्मचारियों के लिए पेंशन संशोधन लागू करने के साथ ही छंटनी किए गए ठेका मजदूरों को पुनः बहाल करने के साथ ही उनके वेतन बकायों का तत्काल भुगतान किया जाए। बीएसएनएल कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि केंद्र सरकार में कोरोना महामारी के अवसर के रूप में इसका इस्तेमाल करते हुए 29 श्रम कानूनों को समाप्त कर 4 श्रम संहिता बनाया है। इन श्रम संहिता का उद्देश्य श्रमिकों के अधिकारों को कम करना, प्राप्त सुविधाओं में कटौती करना और कॉर्पोरेट और पूंजीपतियों को श्रम कानूनों से दूर कर देना है। वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था, अर्थव्यवस्था और पूरे शासन और पूरे समाज की चल रही सत्तावादी धारा, जीवन और आजीविका, रोजगार पर हमले, इस प्रक्रिया को रोकने की मांग को लेकर मेहनतकश जनता को अपने एकजुट हस्तक्षेप को बढ़ाना होगा। लोकतंत्र पर बढ़ते हमले, गरीबी और भुखमरी से बेहाल जनता व महामारी से देश को बचाना होगा।
इस दौरान जिला सचिव अपवाल यादव, जिलाध्यक्ष राकेश कुमार मौर्य, जिला सचिव अपरवल यादव, सहायक जिला सचिव अनिल राय, मनु मेहरा, प्रेमलता श्रीवास्तव, रवींद्र कनौजिया, प्रशांत सिंह (जेई) एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी यूनियन की तरफ से एसएन सिंह, दुर्गेश गुप्ता, लल्लन कुशवाहा एवं संजय सिंह सहित आदि मौजूद रहे।