गाजीपुर- खरवार समाज आज भी बेबसी और लाचारी का जीवन गुजार रहा हैं- वृंदावन खरवार

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। प्रादेशिक खरवार महासभा के तत्वाधान में आज दिन रविवार को जमानिया में एक अति आवश्यक बैठक किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व संरक्षक वृंदावन खरवार रहे।सर्वप्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नीलांबर पितांबर के तैलीय चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मुख्य वक्ता बिंद्रावन खरवार ने कहा कि खरवार जाति की शक्ति को मजबूत करने के लिए पंचायत से जिला स्तर तक लोगों को संगठित करना है। खरवार समाज आज भी बेबसी और लाचारी का जीवन गुजार रहा हैं। किंतु शासन-प्रशासन द्वारा हमें जाति प्रमाण पत्र न देकर हमारी अपेक्षा किया जा रहा है। जिसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे सरकार द्वारा जनजाति के लिए दिए जाने वाली योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाने से खरवार उस योजना से वंचित होता नजर आ रहा है। सभा को संबोधित करते हुए त्रिवेणी प्रसाद खरवार ने कहा कि अनुसूचित जनजाति के प्रमाण पत्र पर खरवार समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है। समाज के लोगों को महापुरूषों से प्रेरणा लेकर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। इसको लेकर प्रादेशिक खरवार महासभा के लोगों में भारी आक्रोश है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता तेजू प्रसाद खरवार व संचालन गुप्तेश्वर खरवार ने किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जनजाति मोर्चा विनोद खरवार, तेज बहादुर खरवार, दिनेश खरवार, दीनानाथ खरवार, अभिषेक खरवार, अमरदेव खरवार, त्रिवेणी प्रसाद तथा सैकड़ों की संख्या में प्रादेशिक खरवार महासभा के लोग उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम के संयोजक त्रिवेणी प्रसाद ने आए हुए सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।