गाज़ीपुर- न्यायालय के आदेश पर चार वारंटियों को किया गया गिरफ्तार

प्रखर ब्यूरो ग़ाज़ीपुर। माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट मु.बाद गाजीपुर के आदेशानुसार 4 नफर वारंटियों को पुलिस ने 24 अप्रैल को गिफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान व न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट मु.बाद के आदेशानुसार निर्गत वारण्ट मे अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु दिनांक 24 अप्रैल को व.उ.नि. राजीव कुमार त्रिपाठी मय हमराह उ.नि. संतोष कुमार यादव, हे.का. गुलाब मौर्या, का. चन्दन पासवान, का. सत्यप्रकाश यादव, पीआरडी विजयशंकर के वास्ते रोकने जुर्म जरायम व शान्तिव्यवस्था हेतु थाना स्थानीय से रवाना होकर न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट मु.बाद गाजीपुर कक्ष सं. 1 द्वारा फौजदारी वाद 90 सन् 21 धारा 323/504/506 आईपीसी बनाम श्रद्धा के वारण्ट की तामिला हेतु वारण्टी उमाशंकर लाल पुत्र गनेश लाल निवासी ग्राम बालापुर थाना मु.बाद जनपद गाजीपुर के घर पहुंचा जहां ज्ञात हुआ कि वारण्टी उमाशंकर उपरोक्त घर पर मौजूद मिले। जिन्हे कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 22.20 बजे पुलिस हिरासत मे लिया गया। पुनः व.उ.नि. मय हमराहियान न्यायालय स्पेशल जज एससी/एसटी पीए एक्ट गाजीपुर द्वारा निर्गत वारण्ट परिवाद सं. 50/2020 बनाम धर्मराज अभिषेक राय मे वारण्टी अभिषेक राय पुत्र उपेन्द्र गोड़ निवासी ग्राम परसा थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर उपरोक्त के घर पहुँचा जहाँ पर वारण्टी अपने घर पर मौजूद मिला, जिसे कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 22.40 बजे गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत मे लिया गया। पुनः व.उ.नि. द्वारा मय हमराहियान न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट मु.बाद गाजीपुर कक्ष सं. 1 द्वारा फौजदारी वाद 540 सन् 20 धारा 147/323/504/506/452/427 आईपीसी बनाम आयुष उर्फ अतुल के वारण्ट की तामिला हेतु वारण्टीगण विकास पुत्र मिश्री कुशवाहा निवासी ग्राम बखारीपुर थाना मु.बाद जनपद गाजीपुर व विरेन्द्र पुत्र सरजू निवासी ग्राम बखारीपुर थाना मु.बाद जनपद गाजीपुर के घर ग्राम बखारीपुर पहुच कर वारंटीगण विकास व विरेन्द्र उपरोक्त घर पर मौजूद मिले, जिन्हे कारण गिरफ्तारी बताकर समय करीब 23.15 बजे पुलिस हिरासत मे लिया गया। उपरोक्त वारण्टीगण के गिरफ्तारी के समय परिजन उपस्थित थे, जिन्हे गिरफ्तारी से अवगत कराया गया।